टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक बार फिर से मैदान पर चौके और छक्के जमाते नजर आने वाले हैं. 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी अपना पूरा समय आईपीएल को दे रहे हैं. आईपीएल 2022 के लिए उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन कर लिया है. जब उन्होंने 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाया था, ऐसा माना जा रहा था कि धोनी लीग को भी अलविदा कह देंगे, लेकिन चेन्नई ने उन्हें रिटेन कर बता दिया कि कैप्टन कूल का जलवा एक बार फिर से मैदान पर दिखेगा.

आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले ही मैदान पर उतरे धोनी

आईपीएल 2022 मार्च अप्रैल में खेला जाना है, जिसके लिए तैयारी जमकर चल रही है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होना है. लेकिन उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने हाथ में बल्ला थाम लिया है. धोनी पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. धोनी का नेट पर अभ्यास करता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी काफी अच्छे टच में दिख रहे हैं. गेंद उनके बल्ले पर अच्छी तरह से आ रहा है. धोनी वीडियो में शानदार शॉट लगाते भी दिख रहे हैं.

रांची के जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं धोनी

एमएस धोनी इस समय अपने गृह नगर रांची में अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. धोनी जब भी रांची में होते हैं, जेएससीए स्टेडियम में कुछ समय जरूर गुजारते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें धोनी रांची के जेएससीए स्टेडियम में नेट पर अभ्यास करते दिख रहे हैं. धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन फिटनेस वाले खिलाड़ी माने जाते हैं. फिटनेस और बल्लेबाजी में सुधार के लिए धोनी लगातार काम कर रहे हैं. आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से उनका बल्ला नहीं चल पा रहा है. इसलिए आईपीएल 2022 में धोनी कोई गड़बड़ नहीं करना चाहते, इसलिए लगातार नेट पर अभ्यास कर रहे हैं.

Also Read: IND vs WI: एमएस धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया को नहीं मिला कोई फिनिशर, रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात

चेन्नई ने घटायी धोनी की सैलरी

चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा सीजन के लिए अपने सबसे सफल कप्तान को रिटने तो कर लिया है, लेकिन उनकी सैलरी में भारी कटौती कर दिया है. धोनी को मौजूदा सीजन में चेन्नई से 12 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि इससे पहले उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये थी. चेन्नई ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये में रिटने किया है.