सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
धोनी की टीम चेन्नई ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें एक नाम मोईन अली की भी है. मोइन अली ने हरफनमौला अंदाज के चलते उन्होंने आईपीएल 2021 में सबको अपान दीवाना बनाया और अब टीम ने उन्हें आठ करोड़ में रिटेन किया है.