मुख्य बातें

IPL 2021 RCB vs PBKS : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2021 के 26वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स से हुआ. इस मुकाबले में पंजाब ने एकतरफा तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 35 रन से मात दी. टॉस गंवाकर पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में आसीबी 8 विकेट पर 145 रन ही बना पायी.  केएल राहुल ने 57 गेंद में नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेली तो हरप्रीत बरार ने पहले 17 गेंद में 25 रन बनाए फिर गेंदबाजी में तीन अहम विकेट झटके. 80 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट की आरसीबी की शुरू से ही दबाव में दिखी और एक के बाद एक विकेट गंवाते गयी.