सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
नयी दिल्ली : रविवार को मुंबई के खिलाफ अहम मुकाबला जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने साबित कर दिया कि वह आज भी आईपीएल के खिताब का प्रबल दावेदार है. चेन्नई के टॉप के चार बल्लेबाज कल के मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए फिर भी टीम ने 20 रन से मुंबई को हराकर सबको यह दिखा दिया कि अभी भी चेन्नई किसी भी टीम को टक्कर दे सकती है.
इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम 2021 आईपीएल की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है. चेन्नई ने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल किये हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई की टीम टॉप में है. विराट कोहली के अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है.
Also Read: IPL 2021: तो इस वजह से रोहित शर्मा नहीं खेल पाए सीजन-2 का पहला मैच, कोच ने बतायी वजह
पहले मैच में मिली हार के बार मुंबई इंडियंस की टीम खिसककर चौथे नंबर पर आ गयी है. मुबई ने अपने 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं और अभी तक इसका स्कोर 8 अंक है. रोहित शर्मा के टीम में नहीं होने का नुकसान कल मुंबई को चुकाना पड़ा. शुरुआती झटकों से टीम उबर नहीं पायी और सौरव तिवारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया.
इन चार टॉप की टीमों को छोड़ दें तो चार नीचे की टीमों के लिए प्रतियोगिता काफी कठिन होते जा रही है. प्लेऑफ में शामिल होने के लिए 14 अंकों की अनिवार्यता की अहर्तता कुछ टीमें अब भी पूरा नहीं कर पायेंगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 में से 3 मैच जीतकर पांच नंबर पर है. राजस्थान के 6 अंक हैं. छठे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है. पंजाब ने 8 में से 3 मुकाबले जीते हैं.
Also Read: IPL 2021: रोहित के बदले कप्तानी कर रहे कीरोन पोलार्ड ने बतायी मुंबई के हार की असल वजह, कही यह बात
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत बेहद ही खराब है. 7 में से 2 मैच जीतकर केकेआर की टीम सातवें नंबर पर है, जबकि हैदराबाद की टीम 7 में से केवल 1 मुकाबला जीत पाई है. इन दोनों टीमों के लिए वापसी करना लगभग असंभव है. पांच बार की चैंपियन मुंबई को एक बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं मुंबई और दिल्ली भी इस रेस में शामिल हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.