आईपीएल 2021 शुरू होने में अब केवल 8 दिन शेष रह गये हैं. सभी आठ टीमें टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देने के लिए दिन-रात तैयारी में जुट गयीं हैं. इधर आईपीएल की तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर सबकी नजर बनी हुई है.

आईपीएल के नये सत्र में महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना पर भी सबकी निगाहें बनी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2020 में दोनों के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में रहीं थीं. हालांकि धौनी और रैना के बीच दोस्ती अब भी अटूट हैं. इसकी पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंड्ल से पोस्ट की गयी तसवीर से होती है.

सीएसके ने जो तसवीर पोस्ट की है, उसमें धौनी और रैना एक साथ बल्ले को निहारते हुए दिख रहे हैं. अब उसी तसवीर में रैना ने जो लिखा है, उसने सभी का दिल जीत लिया है.

दरअसल रैना ने धौनी और अपनी दोस्ती को लेकर लिखा, हमेशा आंख से आंख मिले यह जरूरी नहीं, लेकिन दिल से दिल हमेशा मिला हुआ है. रैना ने धौनी को टैग भी किया. रैना के दिल जीतने वाले पोस्ट पर उनके फैन्स काफी भावुक हो रहे हैं और दोनों की सराहना भी कर रहे हैं.

Also Read: IPL 2021 schedule : नौ अप्रैल से हो रहा है आगाज, पहले मैच में मुंबई और आरसीबी के बीच भिड़ंत, देखें पूरा शिड्‌यूल

मालूम हो पिछली बार धौनी को रैना की कमी खली थी, जब उनकी टीम संकट में फंसी हुई थी. रैना के नहीं होने का खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स और धौनी दोनों को भुगतना पड़ा था. पहले दौर में ही धौनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी, जो कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ.

गौरतलब है कि पिछल सिजन में रैना ने यूएई पहुंचकर बीच में ही दौरा छोड़कर भारत लौट आये थे. उसके बाद धौनी और रैना के बीच अनबन की कई खबरें मीडिया में चलीं. हालांकि बाद में खबर आयी थी कि रैना ने अपने परिवार पर हुए हमले के कारण आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया था और स्वदेश लौट आये थे.

Posted By – Arbind kumar mishra