मुख्य बातें

India vs West Indies 2023 3rd ODI Highlights: नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 200 रनों से रौंद दिया है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 352 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 151 के स्कोर पर ढेर हो गयी. मुकेश कुमार ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शुरुआती तीन विकेट अपने नाम किये. उसके बाद शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट चटकाये. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने 143 रनों की शुरुआती साझेदारी की. दोनों ने अर्धशतक जड़ा.