सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
India vs West Indies Highlights: वेस्टइंडीज ने एक लो स्कोरिंग मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (29 जुलाई) बारबाडोस में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी 181 रन पर सिमट गयी. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा उसके बाद शुभमन गिल ने भी 34 रनों की पारी खेली, लेकिन और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका. जवाब में वेस्टइंडीज ने चार विकेट के नुकसान पर 36.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. एक अगस्त को खेला जाने वाला मुकाबला निर्णायक होगा.