India Vs Sri Lanka : भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कल खेले गए मुकाबले में रोमांच चरम पर था. भारत के इस जीत के अहम किरदार रहे, ऑलराउंडर दीपक चाहर. दीपक चाहर ने हारी हुई बाजी के पटल दिया और श्रीलंका के मुंह से जीत छीन लिया. जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के इस धाकड़ खिलाड़ी की हर कोई तारीफों के पुल बांध रहा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर की अपने चॉकलेटी लुक के चलते फीमेल फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, उनके फैन लिस्ट में महेन्द्र सिंह धौनी की वाइफ साक्षी का भी नाम आता है.

अपनी क्यूट स्माइल और चॉकलेटी लुक के लिए मशहूर दीपक ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की थीं. टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर दो नई तस्वीरें शेयर करते हुए अपना नया लुक रिवील किया था, नए हेयरकट में दीपक मशहूर फिल्म ‘गजनी’ के आमिर खान के खतरनाक वाले लुक में नजर आ रहे थें. दीपक के इस नए लुक पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने भी कमेंट किया है, जो वायरल हो गया था.

Also Read: द्रविड़ ने दीपक चाहर को पिच पर भेजा था सीक्रेट मैसेज, जीत के बाद लगाया गले, खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

दीपक चाहर ने अपनी नया लुक शेयर करते हुए लिखा था, ‘नया लुक, आपको ज्यादा पसंद कौन सी फोटो आई? मैं एक सिलेक्ट नहीं कर पाया इसलिए दोनों फोटो शेयर कर रहा हूं.’ तेज गेंदबाज के इन नये लुक पर कमेंट करने से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धौनी की वाइफ साक्षी भी अपने आप को नहीं रोक पायीं थीं. कमेंट करते हुए साक्षी ने लिखा था कि, ‘खतरनाक लुक दीपक’. साक्षी धौनी का यह कमेंट काफी वायरल हुआ था. बता दें कि दीपक श्रीलंका में अभी भी उसी लुक में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की फोटो उनकी बहन मालती चाहर खींची है. इस फोटो के लिए दीपक ने उन्हें शुक्रिया भी कहा था.