मुख्य बातें

India vs South Africa 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाये. रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. राहुल और सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 18 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.