सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
T20 World Cup, India vs Scotland: दुबई में आज स्कॉटलैंड के साथ हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और स्कॉटलैंड को 85 रन पर समेटा. जवाब में भारत ने 6.3 ओवर में ही 89 रन बनाकर जीत दर्ज की. केएल राहुल ने 18 गेंद पर अर्धशतक जड़ा.