मुख्य बातें

India A vs Pakistan A Highlights: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में बुधवार को भारत ए ने पाकिस्तान-ए को हराकर अपने विजयी रथ को जारी रखा. भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे साई सुदर्शन की शानदार 104 रनों की पारी के दम पर टीम ने आसानी से हासिल किया. भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया. अब भारतीय टीम 21 जुलाई को बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी.