मुख्य बातें

भारत Vs पाकिस्तान टी20 Highlights : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज कर ली है. मैच के हीरो विराट कोहली रहे. उन्होंने नाबाद 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. भारत को शुरुआती झटकों से उबरने में काफी समय लगा. बाद में कोहली और हार्दिक पांड्या ने एक बड़ी साझेदारी की और टीम को संकट से उबारा. विराट से जरूरत पर चौके और छक्के लगाकर पारी को गति दी.