सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
India vs Pakistan: भारत के विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये हैं. भारत के 256 रन के जवाब में पाकिस्तान आठ विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी. कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए. पाकिस्तान के दो बल्लेबाज नशीम शाह और हारिस राऊफ बल्लेबाजी करने नहीं आए. विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.