IND vs NZ World Cup Semifinal : भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल होगा. इस मैच में भारतीय टीम ना केवल जीतने के लिए बल्कि साल 2019 का बदला लेने भी उतरेगी. उस समय जो नहीं हो पाया वह करने उतरेगी. भारतीय टीम के कैप्टन कूल के आंखों में आंसू का बदला लेने उतरेगी. पर यह संयोग है या कुछ और, लेकिन भारत और न्यूजीलैंड फिर एक बार सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने है. हरेक भारतीय यही चाहेगा कि साल 2019 का बदला 2023 में लिया जाए. लेकिन आइए जानते है कि दोनों टीमों के प्लेयर्स में क्या कुछ बदलाव हुए है, विशेषकर भारतीय खेमे में.

2019 में भारत का टॉप ऑर्डर साबित हुआ था फिसड्डी

अगर, तुलना की जाए तो भारतीय टीम में पांच खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का मैच खेला था. तीन बल्लेबाजों ने मात्र 1 रन बनाए तो वहीं एक खिलाड़ी उस दिन का भारत के लिए टॉप स्कोरर रहा. आइए देखते है एक बार उनका भी उस मैच में प्रदर्शन…

  • केएल राहुल : 7 गेंदों में 1 रन

  • रोहित शर्मा : 4 गेंदों में 1 रन

  • विराट कोहली : 6 गेंदों में 1 रन

  • रवींद्र जडेजा : 59 गेंदों में 77 रन, 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट

  • जसप्रीत बुमराह : 10 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट

लेना होगा सबक?

भारतीय टीम का यह प्रदर्शन उम्मीदों से परे था. टॉप-ऑर्डर पूरी तरह से फेल था. लेकिन, अभी भारत का टॉप-ऑर्डर ही धमाल मचा रहा है. सतह ही मिडिल ऑर्डर में भी सारे बल्लेबाज मैच विनर्स है. बात गेंदबाजी की करें तो 2019 में भी गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन था और उससे और ज्यादा बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद भारतीय फैंस दिल में संजोय रखे है वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल 1 को लेकर.

साल 2019 के भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल का भारत का प्लेइंग-11

  • केएल राहुल

  • रोहित शर्मा

  • विराट कोहली

  • दिनेश कार्तिक

  • ऋषभ पंत

  • हार्दिक पंड्या

  • एमएस धोनी

  • रवींद्र जडेजा

  • जसप्रीत बुमराह

  • भुवनेश्वर कुमार

  • यजूवेंद्र चाहल

Also Read: World Cup 2023 Semi Final: बारिश से धुला मैच, तो भारत या न्यूजीलैंड किसे मिलेगा लाभ?

साल 2023 के भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल का भारत का संभावित प्लेइंग-11

  • रोहित शर्मा

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शामी

  • मोहम्मद सिराज

किसका पलड़ा कितना भारी?

खास बात यह है कि भारतीय टीम इस बार लगातार 9 मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं, न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल तक का सफर राम भरोसे रहा है. साथ ही लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. ऐसे में भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं, न्यूजीलैंड खेमा भी अपनी टीम स्ट्रेंथ की वजह से हुंकार भर रहा है. दोनों टीमों में कई बड़े नाम है. लेकिन, जैसा हर मुकाबले में होता है कि नाम धरा-का-धरा रह जाता है, उस दिन का प्रदर्शन मायने रखता है.