IND Vs NZ: हिंदी फिल्मों का वो गाना, तुमने बुलाया और हम चले आए की राह पर चल रहे है शुभमन गिल. आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. सेमीफाइनल के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जमाया और शतक की ओर से धीरे-धीरे बढ़ रहे है. इस बीच सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम में नजर आई और उनके हर बेहतरीन शॉट पर उनका हौसला बढ़ा रहीं है. साथ ही एक ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे शतक की चाहत है. ऐसे में उम्मीद है कि शुभमन गिल सारा का सारा अरमान पूरा करेंगे और न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में शतक जमाएंगे.

अपडेट जारी है…