मुख्य बातें

IND vs NZ 2nd ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश वजह से रद्द हो गया है. हैमिल्टन में भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना चुकी थी. खराब मौसम के कारण पहले 4.5 ओवर के बाद ही मैच को रोक देना पड़ा. इसके करीब साढ़े 3 घंटे बाद मैच दोबारा शुरू हुआ. तब 29-29 ओवर का खेल तय किया गया. शिखर धवन (3) जल्दी ही आउट हो गए. वहीं शुभमन गिल अर्धशतक के करीब पहुंच चुके थे और सूर्यकुमार यादव ने भी 34 रन बना लिए थे. मैच रद्द होने के कारण भारत की मुश्कीलें और भी बढ़ गईं हैं.