सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऑकलैंड में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 306 रन का स्कोर खड़ा किया था. जबाव में न्यूजीलैंड टीम ने 47.1 ओवर में महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ मिलकर 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलायी. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट झटके. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.