सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
India vs Namibia T20 WC Live Score ग्रुप 2 के आखिरी मुकाबले में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले नामीबिया को 132 रन रोका, फिर 15.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 136 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही वर्ल्ड कप से भारत की विदाई भी हो गयी.