भारत-इंग्लैंड मुकाबला देखने लखनऊ जा रहे हैं तो फ्लाइट का किराया देख उड़ जाएंगे होश
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला इंग्लैंड से है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. लेकिन लखनऊ के एयर फेयर की बात करें तो वह आसमान छू रहे हैं. इस दिन की टिकटें 79000 रुपये तक पहुंच गई हैं.
![भारत-इंग्लैंड मुकाबला देखने लखनऊ जा रहे हैं तो फ्लाइट का किराया देख उड़ जाएंगे होश 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/32f8e78f-6dda-41fe-9943-d79649060a4f/19101_pti10_19_2023_000247a.jpg)
Cricket ICC World Cup 2023 में भारत का इंग्लैंड के साथ अगला मुकाबला 29 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा. अगर आप इस मैच को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार फ्लाइट के किराए पर नजर डाल लें. किराया देखकर आप चकरा जाएंगे. जी हां, दिल्ली से लखनऊ का 29 अक्टूबर की फ्लाइट का किराया 79 हजार रुपये है. इस यात्रा में रिटर्न ट्रिप शामिल है.
किराया इतना कि दुबई घूम आएं
Air Flight Search Engines के मुताबिक इस किराए में आप दुबई या बैंकॉक घूमकर आ सकते हैं. हालांकि उसमें भी आपके कुछ पैसे बच जाएंगे. बैंकॉक जाने की बात करें तो वहां का रिटर्न ट्रिप का किराया 27 हजार से 78 हजार दिखा रहा है. वहीं दुबई का किराया 28 हजार से 68 हजार रुपये है.
इकोनॉमी क्लास का किराया भी आसमान चढ़ा
29 अक्टूबर को अगर आप इकोनॉमी क्लास में दिल्ली से लखनऊ जाते हैं तो आपको 7900 रुपये से 10740 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अगर आप बिजनेस क्लास से ट्रैवेल करते हैं तो यह किराया बढ़कर 33 हजार से 79 हजार के बीच पहुंच जाता है.
मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट भी 73000 रुपये की
हालांकि सामान्य दिनों में Business Class टू वे टिकट 26 हजार से 65 हजार रुपये के बीच है. जबकि इकोनॉमी क्लास के टिकट का किराया 3000 से 6000 रुपये के बीच है. मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट का बिजनेस क्लास का सबसे सस्ता टिकट 73000 रुपये से शुरू होता है. इकोनॉमी सीट का फेयर इन दो गंतव्यों के बीच 14 हजार रुपये से शुरू होता है.
अमौसी हवाई अड्डा यात्रियों के स्वागत को तैयार
चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच देखने आने वाले फैंस के लिए पूरी तरह से तैयार है.
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कही यह बात
एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक हवाई अड्डे के लाउंज में क्रिकेट मैच का लुत्फ लेने के लिए बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई हैं. अतिरिक्त उड़ानों के लिए भी हवाई अड्डे ने तैयारी पूरी कर ली है.
टीम इंडिया का आगे का शेड्यूल
29 अक्टूबर 2023 – बनाम इंग्लैंड – लखनऊ.
02 नवंबर 2023 – बनाम श्रीलंका – मुंबई.
05 नवंबर 2023 – बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता.
12 नवंबर 2023 – बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया
भारत ने अब तक खेले गए पांच मैचों में सभी में जीत दर्ज की है.