सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
India vs England 5th Test Day 2 LIVE Update: भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शतक बनाया. एक समय भारत का स्कोर 98-5 था. तब पंत और जडेजा ने पारी संभाली और टीम के स्कोर को 320 तक पहुंचाया. दोनों ने 222 रनों की साझेदारी की.