सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND VS ENG 2nd Test : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है. शनदार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. मैच के दूसरे दिन भारत ने खबर लिखे जाने तक 75 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम को पवैलियन भेज दिया है. वहीं दूसरे दिन के पहले सेशन में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने अपना अर्धशत पूरा किया, जिसके साथ ही उन्होंने महान भारतीय खिलाड़ी कपिल देव का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
ऋषभ पंत ने मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन 58 रन की शानदार पारी खेली. वह इस पारी में नाबाद भी रहे. ऋषभ पंत ने अपनी इस शानदार पारी में 7 चौके व 3 छक्के लगाए हैं. इसकी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. ऋषभ 23 साल की उम्र में टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने ने 31 छक्के लगाये हैं. वहीं कपिल देव ने 29 छक्के लगाये थें. पंत से पहले ये रिकॉर्ड टीम साउदी के नाम था जिन्होंने 30 छक्के लगाये थें. वहीं विकेटकीपर द्वारा पहले 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गये थे. पंत ने 30 पारियों में 1248 रन बनाये हैं.
वहीं अगर चेन्नई में खेले जाने वाले मैच की बात करे तो भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. मैच के पहला दिन रोहित शर्मा के नाम रहा, उन्होंने 161 रन की शानदार पारी खेली. जिसके बदौलत भारत ने 300 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया. रोहित विदेशी धरती पर बिना शतक जड़े घर में सात सेंचूरी लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. वहीं कप्तान कोहली कुल 11वीं बार शून्य पर आउट हुए. वे भारत में पहली बार लगातार 2 इनिंग्स में क्लीन बोल्ड हुए. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में स्टोक्स ने कोहली को 72 रन पर बोल्ड किया था. कोहली ने भारत में 63 पारियां खेली हैं. इसमें वे कुल 4 बार बोल्ड हुए हैं.