मुख्य बातें

IND vs BAN: बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 5 रन हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमा लिया है. भारत को जीत के लिए 272 रनों की जरूरत थी, रोहित सेना 9 विकेट खोकर केवल 266 रन ही बना पायी. दूसरा मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 271 रन का स्कोर खड़ा किया था. मेजबान टीम की ओर से मेहदी हसन ने नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. जबकि सिराज, उमरान ने दो-दो विकेट हासिल किए.