सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
India vs Australia: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट में बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाने पर खुलकर बात की और कहा कि वे एक अतिरिक्त गेंदबाज चाहते थे. इस वजह से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में भारत पर 184 रनों की जीत दर्ज की, इस जीत के साथ मेजबान ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस हार से अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को झटका लगा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में गिल को बाहर कर दिया गया और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर वापसी की.
अतिरिक्त गेंदबाज की वजह से गिल हुए बाहर
चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने दो मैच और तीन पारियां खेली हैं, जहां उन्होंने 20 की औसत से 60 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 71.42 का है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि टीम ने एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को शामिल किया था, जिसके कारण गिल को टीम में नहीं रखा गया.
यह भी पढ़ें…
जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कैसे कम करेगा टीम प्रबंधन, रोहित शर्मा ने दिया ईमानदार जवाब
अस्पताल में डांस करते नजर आए सचिन के दोस्त विनोद कांबली, वीडियो वायरल
गिल से बात कर उन्हें बाहर रखा गया
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने उनसे बात की. जब आप किसी को किसी भी कारण से बाहर रखते हैं, तो आप उनसे बात नहीं करेंगे. उनसे बात करने पर पता चला कि उन्हें बाहर नहीं किया गया है. हम गेंदबाजी में थोड़ी और सहूलियत चाहते थे. इसलिए हमने एक ऑलराउंडर को चुना, जिससे हमारी बल्लेबाजी कमजोर न हो. गेंदबाज के लिए बल्लेबाज से समझौता करना कुछ ऐसा नहीं था जो मैं करना चाहता था.”
टीम को थी ऑलराउंड की जरूरत
रोहित ने कहा, “हम जितना संभव हो सके उतनी गहराई से बल्लेबाजी करना चाहते थे और इसके साथ ही ऐसा गेंदबाजी आक्रमण चाहते थे जो 20 विकेट ले सके. हमने हर चीज पर विचार किया और दुर्भाग्यवश हमने उनसे समझौता कर लिया. लेकिन फिर देखिए, उनके बारे में कभी कोई संदेह नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं या रन नहीं बना रहे हैं या ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ ऐसा संयोजन पाने के लिए था, जहां हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को कवर कर सकें, हमने वह विकल्प चुना.”