सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की अफवाहों को और ज्यादा हवा मिल गई है. इस विशेषज्ञों ने तो यह भी दावा कर दिया कि दोनों स्टार बल्लेबाजों ने शायद अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है. कप्तान रोहित ने तो खुलकर अपनी रिटायरमेंट पर बात कह दी है, लेकिन कोहली के बारे में अब भी केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.
हर बार एक ही तरीके से आउट हुए कोहली
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैचों में विराट कोहली अपनी एक ही कमजोरी की वजह से हर बार आउट होते नजर आए. क्रीज पर अपनी नौ उपस्थिति में से कोहली आठ बार स्लिप में या कीपर के हाथों आउट हुए. 36 वर्षीय कोहली के प्रदर्शन पर उस समय सवाल उठने लगे जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन छठी स्टंप लाइन पर बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी का शिकार हुए. गेंदबाज स्कॉट बोलैंड थे.
यह भी पढ़ें…
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को किया खामोश, बॉल टैंपरिंग पर मुंहतोड़ इशारा, देखें वीडियो
सिडनी टेस्ट में ‘पिंक किट’ में क्यों नजर आई टीम इंडिया, जानें वजह
बीजीटी में नहीं चला कोहली का बल्ला
संन्यास के दावों के बीच, रिपोर्ट कहती है कि विराट कोहली एक वैश्विक टूर्नामेंट और खेलना चाहते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तों कोहली ने पांच टेस्ट मैचों की नौ पारियों में बल्लेबाजी की और पर्थ में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक तथा मेलबर्न में पहली पारी में 36 रन के अलावा वह रन बनाने में असफल रहे हैं. पर्थ और मेलबर्न में उनकी दो पारियों में बनाए गए 136 रनों को हटा दें तो कोहली के पास अन्य सात पारियों में केवल 54 रन ही बचे हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारत के लिए खेलना चाहते हैं कोहली
ऐसा माना जा रहा है कि कोहली 2027 वनडे विश्व कप तक भारत के लिए खेलना चाहते हैं. एक पूर्व चयनकर्ताओं ने पीटीआई से कहा, ‘चयनकर्ताओं के लिए आईपीएल प्रदर्शन या फॉर्म के आधार पर रोहित शर्मा या विराट कोहली को चुनना बहुत कठिन होगा. इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें लाल गेंद से कुछ क्रिकेट खेलना होगा. अन्यथा आप उनके चयन को सही नहीं ठहरा सकते.’ सूत्रों की मानें तो अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि कोहली रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते हैं, जो 23 जनवरी से दोबारा शुरू हो रही है.
घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते कोहली
कोहली अधिकतर समय लंदन में अपने नए घर में रहते हैं और किसी सीरीज या टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही राष्ट्रीय टीम या आईपीएल टीम में शामिल होते हैं. भारत का अगला टूर्नामेंट 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी (19 फरवरी से 9 मार्च तक) और फिर 14 मार्च से आईपीएल शुरू होगा. कोहली के लिए स्पष्ट रूप से तैयारी के लिए कोई भी लाल गेंद टूर्नामेंट खेलने का कोई अवसर नहीं है.