India vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर हुए विवाद के बाद कोहली लगातार निशाने पर हैं. MCG के दर्शकों ने हर बार विराट कोहली को मैदान पर कदम रखते ही निशाना बनाया, चाहे वह बल्लेबाजी के दौरान हो या फील्डिंग के दौरान. यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी इस स्टार बल्लेबाज की आलोचना करने में पीछे नहीं है. शुक्रवार को आउट होने के बाद कोहली दर्शकों से भिड़ गए, तब सुरक्षाकर्मियों को उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम में ले जाना पड़ा.

फिल्डिंग के दौरान भी कोहली को लेकर हुई हूटिंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विराट कोहली को MCG में भीड़ के एक वर्ग द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ा. उस समय भारतीय क्रिकेटर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. हालांकि, कोहली ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान दर्शकों को चिल्लाने का इशारा कर माहौल को हल्का कर दिया. दूसरे दिन जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए तो हूटिंग और तेज हो गई.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के पास पहुंचा दर्शक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़ी चूक, Video

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना, भरने होंगे इतने पैसे

आउट होने के बाद दर्शकों से भिड़े कोहली

स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट होने के बाद विराट जब ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे तो भी तेज हूटिंग की गई, जिसके कारण वे वापस लौटे और दर्शकों से बहस करने लगे. जैसे ही वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे एमसीजी के उस हिस्से में मौजूद प्रशंसकों ने उन्हें हूट करना शुरू कर दिया और कोहली को लौटना पड़ा. घटना का एक छोटा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आईसीसी ने कोहली पर लगाया है जुर्माना

36 वर्षीय खिलाड़ी खुश नहीं दिखे और उन्होंने अपनी बाईं ओर खड़े स्टैंड की ओर देखा, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम की ओर भेज दिया. खेल के पहले दिन कोहली और कोंस्टस के बीच तीखी नोकझोक हुई थी. इससे बाद से कोहली दर्शकों के निशाने पर है. इस घटना के लिए आईसीसी ने कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक भी दिए.