मुख्य बातें

India vs Australia 1st Test Highlights: नागपुर में खेले गये बॉर्डर-गवास्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर ही सिमट गई. भारत के लिए अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. जबकि शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाये थे. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल और जडेज ने क्रमश: 84 और 70 रनों का योगदान दिया. इसी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.