सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
India Vs Australia T20 Highlights: हैदराबाद में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने शानदार साझेदारी की. दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई. सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो कोहली ने भी 63 रन बनाये. आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या के बल्ले से विजयी चौका निकला. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 188 रन बनाये थे. जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते 189 रन बनाकर मैच जीत लिया.