India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने गुरुवार को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन डेब्यू मैच में ही तेज अर्धशतक जड़ा. उनकी इस बहादुरी वाली पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 1 विकेट पर 112 रन बना लिए. कोंस्टस ने भले ही बल्लेबाज ने धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा. उन्होंने बुमराह की एक फुल लेंथ गेंद को विकेट के पीछे मैदान के बाहर पहुंचा दिया. बुमराह की गेंद पर इस तरह का शॉट शायद ही पहले किसी ने खेला होगा.

बुमराह के 1 ओवर में कोंस्टस ने जड़े 16 रन

19 साल के सैम कोंस्टस ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दोनों ही छक्के जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर आए. इसने क्रिकेट प्रशंसकों का हैरान कर दिया. कोंस्टस ने बुमराह के चौथे ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर 16 रन बटोरे. यह भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगभग चार वर्षों में दिया गया पहला छक्का था.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: “ये जुर्रत है…” सैम कोंस्टास ने बुमराह की गेंदों को बनाया मजाक, हैरान इरफान पठान ने बताया दुस्साहस

IND vs AUS: भई मान गए! फिर काम आया सिराज का टोटका, बेल्स बदली और विकेट गिरी, बुमराह को भी नहीं हुआ विश्वास, Video

बुमराह से सामने पानी मांगते हैं दूसरे बल्लेबाज

कोंस्टस द्वारा लगाए गए अधिकांश बाउंड्री पारंपरिक और रिवर्स दोनों तरह के रैंप शॉट के रूप में आए. कोंस्टास मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. जबकि अधिकांश अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्की भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा बनाए गए दबाव का सामना करने के लिए संघर्ष करते रहे. कोंस्टस ने एक नया तरीका दिखाया जिससे लगा कि उनका सामना किया जा सकता है.

जडेजा ने किया कोंस्टस की पारी का अंत

रवींद्र जडेजा ने 20वें ओवर में कोंस्टस को पगबाधा आउट करके उनकी पारी का अंत कर दिया. उन्होंने अनुभवी उस्मान ख्वाजा (38 रन) के साथ 89 रनों की बेहतरीन शुरुआती साझेदारी की. कुल मिलाकर, उन्होंने दो छक्कों के अलावा छह चौके लगाए. लंच तक तेज गेंदबाजों में सिर्फ आकाश दीप (6 ओवर में 0/15) ने अच्छी गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने ज्यादातर फुल या ज्यादा शॉर्ट गेंदें फेंकने की कोशिश की.