सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए थे. तीसरे दिन बारिश के कारण मैच थोड़ी देर रोका गया था, लेकिन बारिश रुकने के बाद यह फिर शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया की पारी 445 रन पर समाप्त हुई. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. बारिश के कारण लगातार पड़ रहे खलल के बीच बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय पारी लड़खड़ा रही है. उसके चार विकेट 51 रन पर ही गिर चुके हैं.
भारतीय बल्लेबाजों से गाबा के इस मैदान पर अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की जिम्मेदारी थी. लेकिन दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल एडिलेड टेस्ट की तरह एक बार फिर नाकाम रहे. स्टार्क के पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका मारने के बाद यशस्वी जायसवाल इस बार दूसरी गेंद पर आउट हो गए. मिशेल स्टार्क की दूसरी ही गेंद पर जायसवाल मिशेल मार्श को कैच थमा बैठे.
मिचेल स्टार्क ने की धारदार गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे. यशस्वी के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए शुभमन गिल भी नहीं रुक पाए और अगले ओवर में मिचेल मार्श ने डाइव मारते हुए शानदार कैच पकड़ा. भारतीय पारी शुरू होते ही संघर्ष की स्थिति में आ गई. 6 रन पर ही दो विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर विराट कोहली बैटिंग करने उतरे. लेकिन वे एक बार फिर नाकाम रहे. जोश हेजलवुड की बाहर जाती गेंद का पीछा करते हुए विराट ने बल्ला लगा दिया और गेंद विकेट कीपर के दस्तानों में समा गई. विराट मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए. विराट के आउट होने के बाद बारिश ने एक बार फिल खलल डाला है और मैच रोक दिया गया.
दो बार बारिश के कारण खेल को दो बार रोका गया था. विराट के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने उतरे. केएल राहुल और पंत ने टीम का स्कोर 44 रन पर पहुंचाया. लेकिन बारिश के कारण गीली हो चुकी गेंद से खेलने में शायद भारतीय बल्लेबाज नाकाम हो रहे हैं. 9 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ भी कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. उनके आउट होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग करने आए और भारत ने अपने स्कोर में चार और रन जोड़ा था कि एक बार फिर बारिश होने लगी. तीसरे दिन तक भारतीय पारी संघर्ष करते हुए 17 ओवर में 51 रन बना पाई है. क्रीज पर रोहित शर्मा (0 रन) और केएल राहुल (33 रन) मौजूद हैं.
तीसरे टेस्ट के लिए दोनोंं टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड