मुख्य बातें

Women’s T20 Asia Cup 2022: महिला टी20 एशिया कप में आज (7 अक्टूबर) भारतीय महिला टीम का सामना पाकिस्तान की टीम (IND-W vs PAK-W) से हुआ. यह मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 137 रन बनाये. जवाब में उतरी भारतीय टीम 124 रन पर ही सिमट गयी. पाकिस्तान ने यह मुकाबला 13 रनों से जीत लिया. भारतीय टीम की यह पहली हार है. वहीं, पाकिस्तान महिला टीम बिस्माह मारुफ की कप्तानी में अपने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर चुकी है.