IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम की युवा ब्रिगेड ने जिम्बाब्वे को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शनिवार को गजब के फॉर्म में थे उन्होंने क्रीज पर आते ही कोहराम मचा दिया. उनका भरपूर साथ स्टैंड इन कप्तान शुभमन गिल ने दिया. उन्होंने भी पचासा जड़ा, जबकि जायसवाल ने 93 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम की जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने काफी प्रशन्नता जाहिर की है और युवाओं को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर पूरी टीम को बधाई दी है.

जायसवाल और गिल ने किया कमाल

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जिम्बाब्वे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार जीत के लिए कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम को बधाई दी है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और अर्द्धशतक जड़कर भारत को जिम्बाब्वे पर 10 विकेट से जीत दिलाई. पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में चौथे टी20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 152/7 पर रोक दिया और फिर जायसवाल (नाबाद 93) और गिल (नाबाद 58) ने अपने बल्लेबाजों की बदौलत 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर 28 गेंद शेष रहते बड़ी जीत दर्ज की.

IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल ने जड़े 93 रन

T20 World Cup 2024: एक ओवर में रोहित शर्मा से 29 रन पिटने वाले मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी

जय शाह ने टीम को दी बधाई

जय शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि टी20 सीरीज जीतने का यह कैसा तरीका है! हमारे युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया! यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने रन चेज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को शानदार सीरीज जीत के लिए बधाई. भारत ने सीरीज में शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा टीम उतारी है, जिसमें अधिकांश सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. कहा जाए तो यह भारत की बी टीम है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत हार के साथ की थी. इसके बाद भारत ने लगातार तीन मुकाबलों में जिम्बाब्वे को धूल चटा दी. पहले मैच में116 रन के मामूली स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 102 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के शतक की बदौलत मेजबान टीम को 100 रनों से हरा दिया. तीसरा टी20 मैच भी भारत के पक्ष में रहा जिसमें उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. फिर जायसवाल और गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया.