सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs ZIM 5th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवां और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स पार्क में खेला जा रहा है. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बड़ा लक्ष्य रखने का प्रयास करेगी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से आज फिर एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. उन्होंने चौथे मुकाबले में 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसकी वजह से भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में पहले ही तीन मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना ली है. यह मुकाबला एक औपचारिकता मात्र है. फिर भी भारत यह मुकाबला जीतकर सीरीज का अंत करना चाहेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) : वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी.
IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल ने जड़े 93 रन
IND vs ZIM 5th T20: जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया
क्या कहना है कप्तानों का
टॉस के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की है और तेज गेंदबाज किफायती रहे हैं. खिलाड़ी भूखे हैं. लगातार मैच खेलना आसान नहीं है. कुछ बदलाव हुए हैं. मुकेश कुमार और रियान पराग आए हैं.
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. जब हम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो विकेट बेहतर हो जाएगा. बिलकुल भी मुश्किल नहीं है, प्रेरणा है, आत्मविश्वास है और कौशल है. हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और सीरीज को शानदार तरीके से खत्म करना चाहते हैं. ब्रैंडन मावुता टीम में शामिल हैं. चतारा को आराम दिया गया है. उन्होंने लगातार चार मैच खेले हैं और हमारे पास एक टेस्ट मैच आने वाला है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत की टीम : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल.
जिम्बाब्वे की टीम : वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, इनोसेंट कैया, अंतुम नकवी.