IND vs ZIM: भारतीय टीम रविवार को जिम्बाब्वे के साथ अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. ये मुकाबला जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे के हरारे स्पोर्ट क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए चार बजे मैदान में उतरेंगे. मैच 4:30 बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में मिली 13 रन से करारी हार के बाद भारतीय टीम आज जीत के साथ वापसी करना चाहेगी. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से सभी दर्शक को कायगी निराश किया है. अब होने वाले दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम जिम्बाब्वे टीम को मुह तोड़ जवाब देने के इरादे से उतरेगी. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं हरारे के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IND vs ZIM: मौसम पूर्वानुमान

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेला जाएगा. मौसम रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को हरारे का तापमान दिन में 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और रात में 8 डिग्री तक गिर जाएगा. आसमान साफ ​​और धूप वाला रहेगा. दिन में आर्द्रता 19% और रात में 28% रहेगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

IND vs ZIM: पिच रिपोर्ट

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा. देखा जाए तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां अधिक रन बनते हुए देखे जा सकते हैं. स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन है. इस मैदान पर अब तक 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 29 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 20 मैचों में जीत हासिल की है.

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा

IND vs ZIM: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद

IND vs ZIM: भारत टीम

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, हर्षित राणा, जितेश शर्मा

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे टीम

वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंडाई चतारा, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, तदीवानाशे मारुमानी, फराज अकरम, अंतुम नकवी