Virat Kohli and Rahul Dravid In Dominica Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इससे पहले भारत ने यहां 2011 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ मौजूदा हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. कोहली ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 साल पहले खेले गए टेस्ट मैच को याद किया है.

विराट कोहली ने बताया कोच द्रविड़ से कनेक्शन

विराट कोहली ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक तस्वीर शेयर की और बताया कि डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट में सिर्फ दो खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे. कोहली ने कैप्शन में लिखा, ‘केवल दो खिलाड़ी 2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट का हिस्सा थे. कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें विभिन्न क्षमताओं में यहां वापस लाएगी. बहुत आभारी.’


विराट कोहली का था डेब्यू टेस्ट सीरीज

गौरतलब है कि 2011 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें तीसरा टेस्ट डोमिनिका में खेला गया था और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस मैच की पहली पारी में राहुल द्रविड़ ने 5 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे. वहीं सिर्फ एक पारी खेलने वाले विराट कोहली ने 30 रन बनाने में कामयाब रहे थे. तीसरे टेस्ट में ड्रॉ के साथ भारत ने ये सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी.

यह विराट कोहली की डेब्यू टेस्ट सीरीज थी. इस सीरीज के पहले मैच के जरिए विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. विराट इससे पहले ही एक U19 और एक वनडे विश्व कप जीत चुके थे, दूसरी ओर आखिरी बार था जब द्रविड़ ने कैरेबियन धरती पर कोई टेस्ट मैच खेला था.

टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 2 टेस्ट मैचों के बाद 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई, गुरुवार से होगी. इसके बाद 3 अगस्त, गुरुवार से टी20 सीरीज का आगाज होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया आखिरी मैच 13 अगस्त, रविवार को फ्लेरिडा में खेलेगी. वहीं, इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे हैं.

Also Read: IND vs WI: टेस्ट में भारत के खिलाफ कैसा है वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड, देखें किसका पलड़ा भारी