सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs WI T20, Hardik Pandya Captaincy: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज हार गई. रविवार को खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी और सीरीज को 3-2 से अपने किया. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया का 17 साल का शानदार रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. 2017 में बाद से टीम इंडिया ने लगातार 5 टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती, लेकिन ये विजयी लय भी टूट गई है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 3 शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए.