भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है. मंगलवार को टीम के प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम ने मिलकर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का जन्मदिन मनाया. ईशान के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिलचस्प अंदाज में ईशान किशन से उनके जन्मदिन पर टीम इंडिया के लिए गिफ्ट मांगते नजर आ रहे हैं.

रोहित शर्मा ने ईशान किशन से मांगा गिफ्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है इस वीडियो में टीम इंडिया अभ्यास करते हुए नजर आ रही है. वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान से जब यह पूछा जाता है कि वे उन्हें क्या गिफ्त देंगे तो इस पर रोहित ने दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘क्या चाहिए भाई? सब तो है. तुम हम लोगों 100 रन बनाकर दो’. इस वीडियो में खुद रोहित ने ईशान से टीम इंडिया के लिए गिफ्ट मांग ली है.

ईशान रोहित को देना चाहेंगे गिफ्ट

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा ईशान से गिफ्ट मांगने के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि किशन भारतीय कप्तान और पूरी इंडियन टीम को क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सेंचुरी लगाकर गिफ्ट दे पाते हैं या नहीं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मैच ईशान के टेस्ट करियर का भी दूसरा मुकाबला होगा. ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमेनिका में खेले गए पहले मैच में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में ईशान 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे. ईशान के अलावा इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया था. यशस्वी के लिए उनका डेब्यू काफी कमाल रहा था उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी.

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं ईशान किशन

ईशान किशन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. भारत के लिए ईशान अबतक 1 टेस्ट मैच, 14 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. ईशान किशन ने टेस्ट में भारत के लिए 1 रन, वनडे में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 510 रन और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 653 रन बनाए हैं. ईशान भारतीय बल्लेबाजी क्रम के काफी महत्वपूर्ण कड़ी हैं. माना जा रहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं.

ऐतिहासिक होगा भारत-वेस्टइंडीज दूसरा मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में होने वाला दूसरा मुकाबला बहुत ऐतिहासिक होगा. दरअसल, यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह एक दूसरे के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच होगा. दोनों देश साल 1948 से एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट में जंग करते आ रहे हैं. अब तो दोनों टीमों के बीच 99 मुकाबले हुए हैं. जिसमें 23 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे हैं. जबकि 30 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं. वहीं 46 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिसका नतीजा नहीं निकल सका है. अब दोनों टीमें त्रिनिदाद में एक दूसरे के खिलाफ 100वां मैच खेलने उतरेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 100वां मुकाबला कौन सी टीम जीतती है.

मुकेश को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ 100वें ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दे सकते हैं. मुकेश कुमार को भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है. मुकेश ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया था.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज – क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, जरमैन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, रेमैन रीफर, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सेंकलेयर, शैनन गेबरियल, रहकीम कॉर्नवाल, और अल्जारी जोसेफ.

Also Read: Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग समेत A to Z जानकारी