मुख्य बातें

Women’s Asia Cup Final India Vs Sri Lanka: महिला टी20 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत ने आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की. बांग्लादेश के सिलहट में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन बनाया. जबाव में भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये तो गायकवाड़ और राणा ने भी 2-2 विकेट झटके.