सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IND vs SL: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया शनिवार को श्रीलंका से भिड़ने के लिए तैयार है. पहला मुकाबला शनिवार को शाम सात बजे से खेला जाएगा. पूरी दुनिया की नजरें नये चीफ कोच गौतम गंभी के नेतृत्व में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर होगी. मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर ने एक साहसिक कदम उठाया. उन्होंने अभ्यास का तरीका ही बदल दिया. गंभीर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. उनका लक्ष्य खेल के सभी प्रारूपों में भारत का दबदबा बनाए रखना होगा. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्या को कप्तान बनाना एक बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है.
हार्दिक ने की स्पिन गेंदबाजी
नेट सत्र के दौरान गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या से लेग स्पिन गेंदबाजी कराई. यह पल कैमरे में कैद हो गया और इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान हार्दिक का गेंदबाजी एक्शन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के जैसा था. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी तेज गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आए. गंभीर के इस कदम से उनकी दृढ़ता और उनके गहन दृष्टिकोण का पता चलता है. जो टीम इंडिया को नया बना रहा है.
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग XI, क्या सैमसन को मिलेगा मौका
IND vs SL 1st T20I: आज से शुरू होगा गंभीर-सूर्या युग
विराट, रोहित और जडेजा वनडे सीरीज में आएंगे नजर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी. भारत को न केवल एक नियमित टी20 कप्तान की जरूरत है, बल्कि इन तीनों दिग्गजों की जगह टीम में वैसे खिलाड़ियों को शामिल करने की भी टेंशन होगी. हालांकि भारत के पास एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. खिलाड़ियों की कमी नहीं है. बस उन्हें कुछ मौकों पर आजमाना पड़ेगा. सूर्या का कप्तान बनाया जाना भी उसी प्रयोग का एक हिस्सा माना जा रहा है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सूर्या को हार्दिक पर तरजीह क्यों दी गई.
अगरकर ने बताया क्यों कप्तान बने सूर्यकुमार
श्रीलंका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या के बारे में बात करते हुए अगरकर ने कहा कि वे एक ऐसा कप्तान चाहते थे जो फिट हो और हर मुकाबले से पहले चयन के लिए उपलब्ध रहे. उन्होंने कहा कि हमने ड्रेसिंग रूम से भी फीडबैक लिया और सूर्या के बारे में काफी सकारात्मक चीजें निकलकर सामने आईं. इसका मतलब है कि हार्दिक का बार-बार चोटिल होना उनकी कप्तानी के लिए अच्छा नहीं रहा. हालांकि एक ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. पांड्या को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है.
ऐसी है श्रीलंका की टीम
श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उनके लिए भी यह सीरीज काफी आसान नहीं होने वाली है. उसके दो अनुभवी गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोट के कारण टीम से बाहर हैं. मेजबान टीम ने असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका को प्रतिस्थापन के रूप में टीम में शामिल किया है. दोनों ने पिछली बार भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय विश्व कप में पांच विकेट लिए थे. श्रीलंका ने अपनी टीम का कप्तान चरिथ असालंका को बनाया है. कुल मिलाकर यह मुकाबला मजेदार होने वाला है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो.
Sports Trending Video