IND vs SL 3rd T20 Team India: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत पहले टी20 मैच में जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे टी20 में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. वहीं तीसरे टी20 मैच के लिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया शुक्रवार को राजकोट पहुंच गई है. राजकोट पहुंचने पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया गया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर की है.

टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव

राजकोट में इस टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखे जा सकते हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ के पास प्लेइंग XI को अंतिम रूप देने के लिए एक दिन का समय है. अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन के बाद देखना होगा कि क्या इन दोनों टीम में जगह मिलती हैं या नहीं. वहीं हर्षल पटेल और रुतुराज गायकवाड़ अब भी टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे हैं. भारत के लिए दूसरी बड़ी चिंता युजवेंद्र चहल की फॉर्म है. लेग स्पिनर ने दो मैचों में केवल एक विकेट लिया है. राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत चहल के साथ बना रहता है या कुलदीप यादव को लाता है.


भारत दूसरे टी20 में हार से लेगी सबक

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के 207 रनों के लक्ष्य के जबाव में टीम इंडिया 190 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदाबजों के खराब प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों का शिर्ष क्रम भी लड़खड़ाती नजर आई. कप्तान हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ मिली दूसरे टी20 में हार के बाद कहा, ‘हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ने ही पावरप्ले के दौरान हमें चोट पहुंचाई. हमने सामान्य गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए. हमें बुनियादी चीजें सीखनी चाहिए, जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं. आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बुनियादी बातों से दूर नहीं जाना चाहिए. इस परिस्थिति में यह बहुत कठिन है.’

भारत संभावित प्लेइंग XI

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी