सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी मात दी. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 107 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. केएल राहुल और सूर्याकुमार यादव ने शानदार साझेदारी करते हुए अर्धशतक जड़ा. भारत के लिए सबसे अधिक अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके. वहीं चाहर और हर्षल ने 2-2 विकेट लिए.