सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
IND vs SA 1st ODI Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. एक रोमांचक मैच में भारत को नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की. बारिश की वजह से मैच को 40 ओवर तक सीमित कर दिया गया था. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाये. जवाब में भारत की टीम निर्धारित 40 ओवरों में 240 रन ही बना सकी. संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा.