सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
ICC Mens T20 World Cup 2021 पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं. 31 अक्टूबर को विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया करो या मरो वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर आमने-सामने होगी.
भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है, तो उसे हर हाल में न्यूजीलैंड की टीम को हराना होगा. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए भारत को हराना होगा. वैसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और बुमराह का रिकॉर्ड शानदार
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से कुल 338 रन बनाये हैं. रोहित का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेस्ट स्कोर 80 रन रहा है. जबकि इस मामले में न्यूजीलैंड की ओर से मुरनो ने 12 मैचों में सबसे अधिक 426 रन बनाये हैं. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के टेलर हैं, जिसने 13 मैचों में 349 रन बनाये हैं.
मौजूदा न्यूजीलैंड टीम की बात करें, तो भारत के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन हैं. विलियमसन ने 11 मैचों में 325 रन बनाये हैं. उसके बाद विराट का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. कोहली ने 9 मैच में अब तक 302 रन बनाये हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाये हैं. जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 5 मैच में दो अर्धशतक की मदद से कुल 224 रन बनाये हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक विकेट चटकाये हैं. बुमराह ने 9 मैचों में अब तक कुल 10 विकेट लिये हैं. जिसमें उनका बेस्ट 12 रन देकर 3 विकेट रहा है.
बुमराह के अलावा भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. ठाकुर ने 5 मैच में कुल 8 विकेट चटकाये हैं. उनका बेस्ट 21 रन देकर दो विकेट रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने 5 मैचों में कुल 5 विकेट चटकाये हैं. जबकि न्यूजीलैंड की ओर से सोढ़ी ने सबसे अधिक विकेट चटकाये हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 17 विकेट लिये हैं, जबकि सेंटनर ने 12 विकेट लिये हैं.
टी20 में भारत पर न्यूजीलैंड भारी
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें, तो भारत पर न्यूजीलैंड हमेशा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत ने केवल 6 मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि आखिरी बार भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया था. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. भारत न्यूजीलैंड से अबतक वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया.