सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
क्राइस्टचर्चः भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले चिंताएं बढ़ गयी हैं क्योंकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दायें टखने में चोट के कारण शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले पाये. चोट के कारण उनका मैच में खेलना संदिग्ध है. इशांत अभ्यास के लिये आये थे लेकिन वह असहज महसूस करने लगे जिसके बाद उन्हें दायें टखने का स्कैन कराने के लिये ले जाया गया. अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है और अगर इशांत अनफिट होते हैं तो फिर उमेश यादव या नवदीप सैनी में से किसी एक को उनकी जगह पर अंतिम एकादश में रखा जाएगा.
उमेश की संभावना अधिक है क्योंकि उन्हें 45 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. पहले टेस्ट मैच में इशांत ने भारतीय गेंदबाजों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. वह वड़ोदरा के खिलाफ रणजी मैच के दौरान चोटिल हो गये थे और टखने की इस चोट से उबरने के बाद ही वह टीम से जुड़े थे.