सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे के आमने सामने होंगे. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.
खेले जा रहे विश्व कप 2023 मुकाबले के लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हो चुकी है. मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 63 मैच हुए हैं. भारत ने 23 मैचों में जीत दर्ज की हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 27 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुई है. दोनों टीमों ने 10 वनडे विश्व कप मैच खेले हैं. इनमें से न्यूजीलैंड ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि भारत चार मौकों पर विजेता बनकर उभरा. एक मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ.
वीरेंद्र सहवाग ने भारत और न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास में सबसे अधिक शतक जड़ा है. भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में सहवाग पहले स्थान पर काबिज हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैचों में 6 शतक जड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1157 रन निकले हैं.
इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर कई खिलाड़ी हैं इसमें नॉथन एस्टल, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम आता है.
भारत और न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास में, विराट कोहली और सचिन के नाम 5-5 शतक हैं.
हालांकि विराट कोहली इस वक्त खेल रहे हैं और यदि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और शतक जड़ते हैं, तो वो वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर लेंगे.
इसके अलावा विराट कोहली के एक और शतक लगाते ही सचिन का वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.