टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं. श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. अय्यर अब चोट से उबरने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जायेंगे. बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है. पाटीदार अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और उनके डेब्यू करने की उम्मीद है.

बीसीसीआई ने की पुष्टि

बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति के मुताबिक टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं. वह आगे के आकलन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जायेंगे. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रजत पाटीदार को अय्यर के स्थान पर नामित किया है. अय्यर को श्रीलंका सीरीज में तीन वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला था.

अय्यर का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं

श्रेयस अय्यर को पहले दो मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव पर तरजीह दी गयी थी. अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ मिले अवसरों में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया लेकिन उन्होंने 28, 28 और 38 का उपयोगी योगदान दिया. हालांकि तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिला, लेकिन उनके पास ज्यादा अवसर नहीं थे. उन्हें हार्दिक पांड्या के बदले प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.

Also Read: विराट कोहली और ईशान किशन ने नाचकर किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन, आप भी देखें मजेदार डांस का VIDEO


पाटीदार को मौका मिलने पर संदेह

अय्यर की जगह टीम में शामिल रजत पाटीदार अब तक भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है. लेकिन उम्मीद कम है कि मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज को पहले दो मुकाबलों में मौका मिलेगा, क्योंकि अय्यर की गैरमौजूदगी, सूर्यकुमार यादव के लिए मौके बना देगी. सूर्यकुमार को कम से कम दो मुकाबलों में रोहित शर्मा जरूर आजमाना चाहेंगे. दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्या अब तक वनडे में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाये हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.