IND vs ENG: इंग्लैंड को पटखनी देकर भारत बना लॉर्ड्स का बादशाह, इन 3 टर्निंग प्वॉइंट से पलटा मैच का पासा

भारत (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) मैच में हरा दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के आखिरी दिन गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 151 रन से हरा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 7:04 AM

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखा कर इंग्लैंड पर दबाव बनाया, फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से उसके बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज लार्ड्स टेस्ट मैच 151 रन से जीत लिया. सोमवार को इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. भारत ने मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया.

इंग्लैंड के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें रूट (60 गेंदों पर 33) और जोस बटलर (96 गेंदों पर 25 रन) भी शामिल हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था. बुमराह और शमी ने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करने के बाद गेंद संभाली तथा पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी.

Also Read: IND vs ENG 2nd Test: टीम कोहली ने दिया ‘आजादी का तोहफा’, लॉर्ड्स के मैदान पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

  • पहले शमी-बुमराह ने इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया

209 रन पर भारत का आठवां विकेट गिरने के बाद शमी और बुमराह ने शानदार बैटिंग कर इंग्लिश टीम को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों ने नौवें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारत इंग्लैंड को 272 रन का लक्ष्य देने में सफल रहा.

  • फिर तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के विकेट आपस में बांटे

272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने बिखर गयी. बुमराह ने शुरुआती झटके दिये, तो सिराज ने चार विकेट झटक कर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया. दूसरी पारी के विकेट शमी, बुमराह, सिराज और इशांत शर्मा ने आपस में बांट लिये.

  • आखिरी सेशन में दमदार प्रदर्शन

आखिरी सेशन की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार ढंग से की. जसप्रीत बुमराह ने चाय के बाद के पहले ही ओवर में जो रूट को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. इंग्लैंड के 5 विकेट 67 रन पर गिर चुके थे.

Next Article

Exit mobile version