यशस्वी के अलावा इन भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने भी टेस्ट में जड़ा है दोहरा शतक, देखें लिस्ट
आज हम आपको भारतीय टीम के उन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खलेते हुए दोहरा शतक जड़ा है.चलिए जानते हैं इस सूची में कौन-कौन से बल्लेबाज शामिल हैं.
![यशस्वी के अलावा इन भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने भी टेस्ट में जड़ा है दोहरा शतक, देखें लिस्ट 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/4a6b7a56-7795-4997-89b3-60d317544d49/sourav_ganguly_.jpg)
भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली ने साल 2007 में बेंगलुरु में खेलते हुए पाकिस्तान टीम के खिलाफ 239 रन की पारी खेली थी. इस सूची में ये पहले स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज विनोद कांबली ने साल 1993 में जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1993 में 227 रन की पारी खेली थी. इस सूची में कांबली दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
इस सूची में तीसरे स्थान पर भी विनोद कांबली काबिज हैं. उन्होंने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए साल 1993 में 224 रन की पारी खेली थी.
इस सूची में चौथे स्थान पर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी 2024 को विजाग में 209 रनों की पारी खेली.
Also Read: इन सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट खेलते हुए जड़ा है दोहरा शतक, देखें सूचीभारतीय टीम की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2006 में दिल्ली में खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था. अपनी पारी के दौरान गंभीर ने 206 रन की पारी खेली थी. इस सूची में गंभीर आखिरी स्थान पर काबिज हैं.
Also Read: IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, दोहरे शतक का मचाया धमाल