भारत और इंग्लैंड (England vs India, 2nd Test) के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अंग्रेज दर्शकों ने जमकर बवाल काटा. पहले तो मैदान पर फील्डिंग कर रहे शतकवीर केएल राहुल पर बीयर बोतल के कॉर्क से हमला किया, फिर इंडियन जर्सी पहनकर मैदान पर घुस गये.

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले इंग्लैंड के दर्शकों ने स्टैंड से मैदान पर बोतल का कॉर्क फेंके. जबकि चाय से पहले मेजबान देश का एक दर्शक भारतीय टीम जैसी जर्सी पहनकर मैदान में घुस गया. जिसे काफी मुश्किल के बाद मैदान से बाहर किया गया. इस दौरान काफी देर तक तमाशा होता रहा. जिसे देखकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक पाये. सोशल मीडिया पर दोनों घटनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

केएल राहुल पर कॉर्क से हमला पर भारतीय कप्तान विराट कोहली नाराज दिखे. उन्होंने राहुल को इसे बाहर फेंकने का निर्देश दिया. खेल भी थोड़ी देर के लिये रूक गया क्योंकि भारतीय खिलाड़ी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड इलिंगवर्थ से बात कर रहे थे.

Also Read: IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स के लिए अच्छी खबर, श्रेयस अय्यर फिट, आईपीएल के लिए पहुंचे यूएई

दूसरी घटना में इंग्लैंड का एक प्रशंसक मैदान में घुसा जिसकी जर्सी पर ‘जार्वो’ नाम लिखा था. जब सुरक्षा अधिकारियों ने उसे रोकना चाहा तो उसने अपनी जर्सी पर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के ‘लोगो’ की ओर इशारा किया और ऐसे बर्ताव किया जैसे वह मैदान पर क्षेत्ररक्षकों को सजाने की कोशिश कर रहा था.

इस पर मोहम्मद सिराज काफी जोर से हंस पड़े. सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और स्टेडियम से बाहर कर दिया. दर्शक नशे की हालत में नजर आ रहा था. मालूम हो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम में बीयर ले जाने की अनुमति है. इस साल के शुरू में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था जिसमें मोहम्मद सिराज को अपशब्द कहे गये थे जिससे सिडनी क्रिकेट मैदान से दर्शकों को बाहर भी किया गया था.