IND vs AUS, Rohit Sharma: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. टेस्ट के बाद अब इन दोनों टीमों के बीच वनडे की जंग शुरू होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक्शन में नजर नहीं आएंगे ऐसे में पहले वनडे मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा की पत्नी ऋतिका के भाई कुणाल की शादी है. इसी कारण रोहित पहले वनडे में एक्शन में नजर नहीं आएंगे.

रोहित के साले की है शादी

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपनी पत्नी ऋतिका सजदेह की भाई कुणाल और अपने साले की शादी में व्यस्त हैं. रोहित ने इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से छुट्टी ली है. हालांकि रोहित शर्मा इस सीरीज के दूसरे वनडे के पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. कुणाल की शादी 16-17 मार्च को होगी. रोहित उनकी शादी के रस्मों में नजर भी आए हैं.

हार्दिक करेंगे कप्तानी

रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. यह हार्दिक के लिए पहला मौका होगा जब वह वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि वह टी20 में कई बार टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को काफी सफलता भी मिली है.

Also Read: धारावी के झुग्गियों से निकल सिमरन शेख बनीं स्टार, अब WPL में गाड़ रही हैं कामयाबी के झंडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 19 मार्च रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की शुरुआत 22 मार्च को होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा.