IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. अंतिम मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. आज 3 जनवरी को पहले दिन बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन भारत ने ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के विकेट 17 रन पर ही जल्दी गंवा दिए. मिशेल स्टार्क ने केएल राहुल को और यशस्वी जायसवाल स्कॉट बोलैंड के हाथों आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली बैटिंग करने उतरे, लेकिन दूसरी ही गेंद पर उन्हें जीवनदान मिल गया. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली के विकेट के पीछे 7 पारियों में 6 बार कैच आउट हुए हैं. इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने फुल स्लिप कॉर्डन लगाकर जाल बिछा दिया था. बोलैंड ने बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी, कोहली ने गेंद को धीरे से पुश किया, लेकिन उनके बल्ले के किनारे से टकराकर स्लिप में चली गई. दूसरी स्लिप में मौजूद स्टीव स्मिथ ने डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया. लेकिन गेंद उनके हाथ से उछल कर गली में मार्नस लैबुशेन के पास चली गई और उन्होंने इसे लपक लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस पर जोरदार अपील की. लेकिन तीसरे अंपायर ने समय लिया और नॉट आउट का निर्णय दिया और कोहली पहली गेंद पर शून्य पर आउट होने से बच गए.

ऑस्ट्रेलियाई यह मानने को तैयार नहीं कि गेंद जमीन को टच कर गई

कैच लेने के मसले पर स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत यह मेरे हाथ से लगकर उछली थी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि कोहली आउट थे. 7क्रिकेट के पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, “मैंने जो देखा, उससे यह मेरे लिए और भी स्पष्ट हो गया कि विराट को आउट होना चाहिए था. स्टीव स्मिथ की उंगलियाँ गेंद के नीचे थीं और आप देख सकते थे कि वह गेंद को ऊपर की ओर उछाल रहे थे. मेरी राय में वह आउट थे.” लैंगर की बात का समर्थन करते हुए पोंटिंग ने भी कहा, “जहां तक ​​उनका सवाल है, अगर गेंद हाथ से निकल जाती, तो वह उसे उठा नहीं पाते. मुझे लगता है कि उनकी उंगलियां स्पष्ट रूप से गेंद के नीचे हैं. देखिए उनकी पॉइंटर फिगर कहां है, यह अभी भी गेंद के नीचे है.”

विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन फिर रहे नाकाम

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को बादल छाए रहने और घास वाली पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिच पर लगभग 7 मिमी घास छोड़ी गई है. भारत के शीर्ष क्रम ने एक बार फिर निराश किया. 57 रन पर ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. इस सीरीज में 1 शतक के अलावा विराट कोहली भी पूरी तरह फेल रहे हैं. अंतिम टेस्ट में भारत को सीरीज को बचाने की चुनौती है, ऐसे में उनसे एकबार फिर शानदार पारी की उम्मीद थी. लेकिन विराट एकबार फिर विकेट के पीछे लपक लिए गए. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर 17 रन बनाकर स्लिप में ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच आउट हो गए.

Rohit Sharma ने खुद…, आखिरी टेस्ट में रोहित के न खेलने पर बुमराह का बड़ा बयान

आखिरी टेस्ट में Rohit Sharma हुए बाहर, जानें अब तक कैसा रहा उनका कप्तानी वाला सफर